महाराजगंज, मार्च 13 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चौक कस्बे में बहुत जल्द डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। आकांक्षी नगर योजना के तहत नगर पंचायत के गुरु गोरखनाथ नगर वार्ड में 10 डिसमिल जमीन में 37 लाख की लागत से इस डिजिटल लाइब्रेरी को बनवाया जाएगा। छह माह में काम पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को इस ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल व हाईटेक सुविधा मिलेगी। इस डिजिटल लाइब्रेरी में सामान्य ज्ञान के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की प्रतियोगी पुस्तकें रहेंगी। पुस्तकालय को अंदर से सुसज्जित और आकर्षक बनाया जाएगा। किताबें पढ़ने के लिए अलग-अलग डेस्क बोर्ड बनेंगे। साथ ही रोशनी की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। इंटरनेट और कम्प्यूटर सेट की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ऑनलाइन भी पढ़ाई कर सकें। इसके अलावा एक सॉफ्ट...