महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक के वार्ड नंबर 15 में फूड स्ट्रीट दुकान के प्रस्तावित निर्माण को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश दिखा। नमाज के बाद बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश और अध्यक्ष संगीता देवी को एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि यह जमीन कर्बला की है और इसपर निर्माण रोकते हुए मेला स्थल पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करना जरूरी है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिस भूमि पर फूड स्ट्रीट का निर्माण कराया जा रहा है, वह दशकों से मोहर्रम के अवसर पर लगने वाले मेले का पारंपरिक स्थल है। यह स्थान सिर्फ धार्मिक आयोजन का नहीं, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक भी रहा है। कटैया चौक, ओबरी, सुंदरपुर, बरगदही, लालपुर, केवलापुर, गौनरिया राजा और 24 नर्सरी सहित अनेक गांवों के ल...