लखनऊ, नवम्बर 18 -- चौक में सीएमएस के पास चलती कार में मंगलवार दोपहर एकाएक आग लग गई। कार चालक मोहम्मद कैफ और उनके एक साथी ने आनन-फानन उतरकर खुद को किसी तरह बचाया। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया, लेकिन कार पूरी जल गई। हादसे के दौरान मुख्य मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए, जिससे जाम लग गया। आग बुझने के करीब एक घंटे बाद हालत सामान्य हुए। माली खां सराय निवासी मोहम्मद कैफ दोपहर में साथी के साथ कार से जा रहे थे। इस बीच चौक में सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) के पास एकाएक कार से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं। यह देख आनन-फानन गाड़ी किनारे की और बाहर निकलकर खुद को बचाया। आस-पड़ोस के दुकानदारों की मदद से पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी। चौक फायर स्टेशन से एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार...