प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज। चौक इलाके में लोकनाथ चौराहा से लेकर कोतवाली क्षेत्र तक आमजनों को भीषण जाम के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सोमवार को जाम के चलते करीब तीन से चार घंटे तक यातायात बाधित रहा। इसके चलते दुकानदारों से लेकर दो पहिया वाहन चालक जाम में जूझते नजर आए। जाम का मुख्य कारण ई-रिक्शा समेत चार पहिया वाहनों का सड़कों पर बेतरतीब संचालन बना रहा। वहीं, जाम के चलते चौक इलाके में आए दिन लोगों के सामने परेशानी का सबब बन रहा है। लेकिन इसके बाद भी जाम की समस्या पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...