लखनऊ, अगस्त 1 -- अगस्त माह के अंत में शुरू होने वाले श्री गणेश चतुर्थी उत्सव को लेकर गुरुवार को चौक में श्री गणेश उत्सव मंडल की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री कल्लीजी राम मंदिर में गणेश उत्सव के लिए प्रांगण की अभी तक अनुमति न दिए जाने पर मंडल के सदस्यों ने आक्रोश जाहिर किया। मंडल के अध्यक्ष विकास पाटिल व महामंत्री सचिन माली ने बताया कि बीते 40 वर्षों से मराठी समाज द्वारा गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। वहीं 25 वर्षों से श्री कल्लीराम जी मंदिर में गणेश उत्सव का आयोजित होता रहा है। पिछले वर्ष भी मंदिर ट्रस्ट द्वारा अचानक अनुमति न देने से उत्सव का आयोजन राम मनोहर लोहिया पार्क में किया गया था। उन्होंने बताया कि एलडीए में प्रार्थना पत्र देने के बाद भी पार्क की अनुमति भी अभी तक नहीं मिल पायी है। इससे मराठी समाज में बहुत आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी...