महाराजगंज, अप्रैल 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मदरसा रिजविया अहले सुन्नत चौक के प्रबंधक सद्दाम हुसैन ने कमेटी सदस्यों के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी व अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। वार्ड नम्बर दो राजाजी पुरम में स्थित कब्रिस्तान तक सीसी रोड बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए इस्तेमाल होने वाला यह रास्ता अभी कच्चा है, जो बरसात में कीचड़ और जलभराव के कारण पूरी तरह बंद हो जाता है। इससे जनाज़ा ले जाने में काफी परेशानी होती है। नहर से कब्रिस्तान तक जाने वाला यह मार्ग बहुत अहम है। इसे सीसी रोड बनवाना जनहित में जरूरी है। नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता देवी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस कच्चे मार्ग को सीसी रोड में परिवर्तित कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को सुविधा हो सके। ज्ञाप...