लखनऊ, मार्च 13 -- लखनऊ। चौक सराफा बाजार में गुरुवार को होली की धूम रही। मार्केट की 112 साल पुरानी पारम्परिक ऐतिहासिक होली इस बार भी खुशियों के रंग लेकर आई। चौराहे से लेकर गली तक हवा में गुलाबी, पीला, नारंगी गुलाल रह रह कर उड़ रहा था। ढोलक की गूंज और ताल के बीच कारोबारियों की टोली आगे बढ़ते रंग बिखेरते चली। यह आयोजन चौक सराफा एसोसिएशन की ओर से किया गया। इसमें सभी सराफा कारोबारी शामिल रहे। साथ ही बच्चे भी इस होली का हिस्सा बने। सराफा कारोबारी विनोद माहेश्वरी, आदिश जैन, अतुल गुप्ता, पंकज अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, आनन्द रस्तोगी, दीपू खत्री, देवेन्द्र रस्तोगी, अंकित मेहरोत्रा, संजय रस्तोगी रजत और यश आदि होली में शामिल रहे। इस दौरान सराफा गली से गुजरने वालों को भी गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...