विकासनगर, जून 17 -- चकराता की खूबसूरती को चार चांद लगाने को लेकर छावनी परिषद चकराता द्वारा चौक बाजार का सौंदर्यीकरण कर पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया गया है। छावनी परिषद चकराता ने चौक बाजार क्षेत्र में सुबह 11 बजे से रात्रि नौ बजे तक नो पार्किंग जोन घोषित किया है। साथ में नो पार्किंग जोन समय के दौरान आपातकालीन वाहनों और लोडेड, अनलोडेड, वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल आवंटित किया जाएगा। चकराता प्राकृतिक दृष्टि से अत्यंत रमणीक है। सात हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित चकराता में गर्मी के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। चकराता गेट से पर्यटक चौक बाजार तक पैदल घूमने जाते हैं और यहां के खूबसूरत नजारों को अपने कैमरों में भी कैद करते हैं। बाहर से आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए चकराता चौक बाजार में...