जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- जमशेदपुर।जुगसलाई थाना क्षेत्र के चौक बाजार में स्थित रिद्धि सिद्धि इलेक्ट्रिकल्स से मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोर दुकान के बाहर रखी कीमती विद्युत केबल उठा ले गए। चोरी गई केबल की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है।दुकानदार आशुतोष काबरा ने बताया कि मंगलवार को बाजार बंदी थी, इस कारण दुकान भी बंद थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की योजना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास अज्ञात चोर दुकान के बाहर रखी केबल ले उड़े और फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही दुकानदार ने तुरंत जुगसलाई थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

हि...