लखनऊ, अप्रैल 6 -- एक निजी कंपनी के कर्मचारी सोमेश मोहन रस्तोगी ने चौक पोस्ट आफिस के अधिकारियों और कर्मचारियों पर धोखाधड़ी कर बचत खाते से 10 लाख रुपये निकालने का आरोप लगाया है। इस संबंध में सोमेश ने चौक कोतवाली में अज्ञात अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सोमेश मोहन रस्तोगी के मुताबिक वह जरनलगंज ठाकुरगंज के रहने वाले हैं। उन्होंने चौक पोस्ट आफिस में अपना बचत खाता खुलवाया था। उसमें करीब 15 लाख रुपये जमा किए थे। काम के सिलसिले में अकसर बाहर रहने के कारण खाता कुछ महीने संचालित नहीं कर सके। 27 मार्च को केवाईसी अपडेट कारने के लिए पोस्ट आफिस पहुंचे। वहां पता चला कि खाते में मात्र 2964 रुपये शेष हैं। पोस्ट आफिस के इंचार्ज से शिकायत की तो उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया। कैशियर से पूछा तो उन्होंने कहा मुझे कुछ नहीं पता। इसक...