समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- ताजपुर। ताजपुर में हाईवे पर स्थित कोल्ड स्टोरेज चौक पर जाम लगना कोई नई बात नहीं है। यहां पर हर रोज दिनभर में कई बार जाम लगता है। इस कारण रोज रोज बेवजह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चौक पर थाना की ओर से एक होमगार्ड को भी तैनात किया गया है। परंतु यह जाम हटाने के लिए पर्याप्त नहीं है। जाम खाली कराना होमगार्ड जवान के बूते से बाहर की बात हो जाती है। इसका कारण है कि यह चौक हाईवे पर राजधानी रोड, ताजपुर पूसा पथ एवं बाजार क्षेत्र की सघन आबादी का मिलन बिंदु है। इसपर स्थानीय के अलावे लंबी दूरी के सैंकड़ो वाहन दिन रात दौड़ते रहते हैं। इसके अलावे यह चौक पूरी तरह से अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है। चारों तरफ से ऑटो, टोटो एवं अन्य छोटे, मंझोले वाहनों का भी चौक पर जमावड़ा लगा रहता है। प्रशासन की गाड़ी दिन में कई बार चौक से होकर ...