पूर्णिया, नवम्बर 24 -- कसबा, एक संवाददाता।एनएच फोरलेन सड़क के मदरसा चौक पर बार-बार हो रहे सड़क हादसों को लेकर वर्षों से उठ रही मांग के बाद भी सुरक्षा इंतजाम अब तक अधूरे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सात साल पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के क्षेत्रीय मैनेजर ने यहां निरीक्षण किया था, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जानकारी के अनुसार मदरसा चौक पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को कई बार पत्र लिखा था। इसी के आधार पर 10 जुलाई 2017 को तात्कालिक क्षेत्रीय मैनेजर कुमार गणेश ने स्थल निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कसबा प्रखंड और कसबा थाना के अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के समय टीम को बताया था कि मदरसा चौक के पूर्वी हिस्से में घनी आबादी...