अंबेडकर नगर, जून 1 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। आलापुर थाना क्षेत्र के ठट्टापुर गांव निवासी एक युवक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को रामनगर कस्बे में चौक पर शव को रख कर जाम लगा दिया। मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म कर दिया। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ठट्टापुर गांव निवासी रामचेत यादव पुत्र उदयराज यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 23 मई को उनका भतीजा शुभम पुत्र दिगपाल यादव रात में लगभग पौने तीन बजे बिना किसी को बताए घर से बाइक लेकर चला गया था। सुबह भोर में पांच बजे गांव के बाहर वह बेहोशी की हालत में जख्मी अवस्था में मिला था। परिजनों ने उसे आजमगढ़ जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर इलाज चल रहा था। परिजनों ने मामले की सूचना आलापुर पुलिस को देते हुए आरोप लग...