हरिद्वार, अगस्त 11 -- आर्यनगर के शहीद ऊधम सिंह चौक पर शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा के पास दीवारों पर कुछ कंपनियों, संस्थाओं की ओर से अपने प्रचार के लिए बैनर और पोस्टर चिपकाए गए। इस पर सामाजिक संस्थाओं ने भी नाराजगी व्यक्त की है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि लोगों को स्थान देखकर बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स चिपकाने चाहिए। इस प्रकार से शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहीदऊधम सिंह की प्रतिमा के ऊपर छतरी के लिए नगर निगम और एचआरडीए में वार्ता चल रही है। छतरी लगने से भी चौक की सुंदरता बढ़ जाएगी। जैसा शहीद ए आज़म भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण नगर निगम ने किया गया है, वैसा ही इस चौक का भी होना चाहिए। जो भी पोस्टर, फ्लैस, बैनर लगाए, उसके खिलाफ कार्यवाही हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...