भभुआ, फरवरी 11 -- ठेला, ऑटो, जीप, ई रिक्शा, मैजिक खड़ा करने से हो रही दिक्कत मुंडेश्वरी धाम में भी श्रद्धालु आने-जाने में दिक्कत महसूस करते हैं (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर चौक पर अतिक्रमण के कारण प्रयागराज में कुंभ स्नान करने आने-जानेवाले तीर्थयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जीटी रोड पर जाम के कारण तीर्थयात्री चैनपुर से मुंडेश्वरी व भगवानपुर होते हुए नहर पथ से रामपुर, चेनारी, बड्डी होते हुए सासाराम की यात्रा तय कर कर रहे हैं। लेकिन, चौक पर ठेला, ऑटो, जीप, ई रिक्शा, मैजिक खड़ा करने से तीर्थयात्रियों को वाहन ले जाने में दिक्कत हो रही है। मंगलवार को तीर्थयात्रियों के काफी वाहन इस रास्ते से गुजर रहे थे। प्रखंड के लोगों का कहना है कि अगर बनारस टू कोलकाता एक्सप्रेस-वे का निर्माण हुआ रहता तो कुंभ स्नान ...