भभुआ, जून 26 -- बोले भभुआ, चौक नहर पुल पर अतिक्रमण से वाहनों की जाम की समस्या बढ़ी प्रतिदिन इस सड़क पुल से सैकड़ो बड़े व छोटे वाहन आते जाते हैं जाम की समस्या को दुर कराने के लिए शिकायत के बाद भी अब तक मिला आश्वासन भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित भभुआ अधौरा मुख्य सड़क चौक के नहर पुल पर अतिक्रमण के कारण वाहनों की जाम लगने की समस्या अब आम बन गई है। प्रतिदिन इस सड़क पुल से सैकड़ो बड़े और छोटे वाहन आते जाते हैं। पुल पर अतिक्रमण के कारण जब कोई बड़े वाहन जैसे ही पुल से गुजरने लगते हैं। वाहनों का जाम लग जाता है। जिससे चौक जाम होने से मुंडेश्वरी में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं, प्रखंड, अंचल, पुलिस थाना में कोई काम करवाने जाने वाले ग्रामीण तथा स्कूलों में पढ़ने के लिए आने जाने वाले छात्रों को परेशानी होती है। समाजसेवी मनीष कुमार, टुनटुन सिंह, म...