महाराजगंज, जुलाई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2024-25 के लिए जारी स्वच्छ सर्वेक्षण में चौक बाजार नगर पंचायत ने अपने पहले ही प्रयास में कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में वन स्टार रेटिंग प्राप्त की है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चौक बाजार को 466वीं रैंक मिली है। इस उपलब्धि पर नगर पंचायत कार्यालय में उत्सव का माहौल रहा। नगर पंचायत के सभासदों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और कर्मचारियों को बधाई दी। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम ने नगर की सड़कों, नालियों, सार्वजनिक स्थलों, तालाबों और कमर्शियल क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन और सौंदर्यीकरण का गहन मूल्यांकन किया। टीम ने घर-घर कूड़ा संग्रहण, उसकी समयबद्ध निष्पादन व्यवस्था और कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट के संचालन को सराहा। इसके अलावा, नगर को ओपन...