महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में कुल 3.50 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित किया गया। अध्यक्ष संगीता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईओ ओमप्रकाश समेत सभी सभासद मौजूद रहे। बैठक में नगर के विकास, स्वच्छता और आधारभूत सुविधाओं पर गंभीर चर्चा हुई। सभासदों ने प्रमुखता से नालियों की मरम्मत, सीसी रोड निर्माण और सफाई व्यवस्था को लेकर बजट आवंटन की मांग की। ईओ ने सभासदों से अपील की कि वे जनता को योजनाओं की जानकारी दें और नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने महंत अवैद्यनाथ नगर में स्ट्रीट वेंडर जोन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भी बैठक में रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अतिरिक्त नगर के विभिन्न वार्डों में बने शौचालयों पर शुल्क लगाने और अचल संपत्तियों (मकानों) के स्...