महाराजगंज, अप्रैल 22 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शासन के निर्देश पर चौक नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग और पोस्टरों को हटाने का अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर की सूरत संवारने और सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम ने नगर के मुख्य चौराहों, सार्वजनिक भवनों, दीवारों और बिजली के खंभों पर लगे सभी अवैध होर्डिंग्स और पोस्टरों को हटाया। इस अभियान के दौरान लोगों को सूचित किया गया कि बिना अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान पर विज्ञापन सामग्री लगाना कानूनन अपराध है। नगर पंचायत ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के प्रयासों में सहयोग करें तथा किसी भी प्रकार का प्रचार-प्रसार करने से पूर्व अनुमति प्...