हरदोई, जनवरी 25 -- हरदोई। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में उत्साह और देशभक्ति का माहौल बना हुआ है। रविवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के नुमाइश चौराहा, डीएम चौराहा, गांधी पार्क तिराहा से लेकर सरकारी व निजी स्कूलों तक तैयारियों का दौर चलता रहा। साफ-सफाई के साथ सजावट की गई तथा होने वाले कार्यक्रमों के लिए मंच सज्जा और रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। एमजी रोड पर सजी दुकानों पर देर शाम तक बच्चों से लेकर बड़ों तक तिरंगा, बैनर, पोस्टर, हाथों में पहनने वाले रिबन व बैज खरीदते नजर आए। स्कूलों में भी राष्ट्रीय पर्व को लेकर उत्साह रहा। कैनाल रोड स्थित सनबीम स्कूल के बच्चों ने पुलिस लाइन पहुंचकर रिहर्सल कर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया। गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल हुई पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में रविवार को पुलिस जवानों द्वारा...