लातेहार, मई 10 -- लातेहार संवाददाता। एसएलआरएम के तहत ठोस व तरल अवशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन के लिए शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर पंचायत लातेहार के वार्ड नंबर 05 अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जिले को सुंदर, स्वच्छ रखने के साथ-साथ घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखने का संदेश दिया गया। कलाकारों द्वारा गीले कचरे (जैसे कि खाने-पीने का कचरा, सब्जी के छिलके, आदि) को हरे रंग के डस्टबिन में डालने एवं सूखे कचरे (जैसे कि प्लास्टिक, कागज, आदि) को लाल रंग के डस्टबिन में डालने हेतु जागरूक किया गया। मौके पर कलाकारों द्वारा सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किया गया। जिसमें जीवन रक्षा के तरीके बताए गए।

हिंदी हिन्दुस...