मधेपुरा, मई 10 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। पहलगाम में 27 सैलानियों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गयी कार्रवाई की चारों ओर सराहना हो रही है। पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के ठिकानों को ध्वस्त करने और पाकिस्तानी सेना के हमले पर जवाबी कार्रवाई की शुक्रवार को दिन भर चर्चा होती रही। समाचार पत्र तथा टीवी के माध्यम से पूरे घटना क्रम की खबर लेते दिखे। चौक चौराहों पर लोग भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा करते दिखे। लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में योगेंद्र पासवान के आवास पर क्षेत्र के कुछ युवा और बद्धिजीवी वर्ग के लोगों के बीच भारत द्वारा किए गए कार्रवाई की चर्चा के दौरान श्रीदेव साह, गौतम पांडेय, विद्यानंद साह, अनमोल मंडल, योगेन्द्र पासवान, प्रदीप मंडल, सुशील साह, मनोज सहनी, सुधांशु साह, गुरुदेव साह, रंजीत कुमार, चंदन ऋषिदेव, दीपनारायण...