मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 'अपने उम्मीदवारों के बारे में जानें अभियान के तहत अब जिला प्रशासन बिहार विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों का ब्योरा चौक-चौराहों पर भी सार्वजनिक करेगा। इसके लिए बैनर लगाकर प्रत्याशी की हर जानकारी मतदाताओं को मुहैया कराई जाएगी। बैनर में प्रत्याशियों की शिक्षा से लेकर आपराधिक इतिहास समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारियां सार्वजनिक की जाएंगी। ऐसे बैनर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे। ग्रामीण इलाके की बड़ी आबादी तक इंटरनेट वाले मोबाइल की उपलब्धता नहीं है। खासकर गृहिणियां उम्मीदवों के बारे में नहीं जान पाती हैं। इसलिए चुनाव आयोग इस बार प्रत्याशियों के बारे में चौक-चौराहों पर बैनर लगाकर सूचनाएं सार्वजनिक करने की पहल कर रहा है। इसमें उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास, उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे आदि के...