बेगुसराय, मई 19 -- बीहट। केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के समक्ष ऑटो तथा ई-रिक्शा एवं छोटे वाणिज्यिक वाहन चालकों व मालिकों ने जिले के विभिन्न चौक-चौराहे पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध वसूली करने का मामला भी उठाया। केन्द्रीय मंत्री ने तत्क्षण जिलाधिकारी व डीआईजी से मोबाइल पर बात कर उक्त मामले को संज्ञान में देते हुए अपेक्षित उचित कार्रवाई करने को निर्देशित किया। कई ऑटो तथा ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि वे वाहनों के परिचालन के क्रम में अवैध वसूली से परेशान थे। इसी बीच जीरोमाइल में बीहट नगर परिषद के प्रति ट्रिप के हिसाब से शुरू की गई बैरियर वसूली के बाद से उन्हें दिनभर वाहन चलाने के बाद हाथ में कुछ भी नहीं बच पा रहा था। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...