पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। बेरोजगार संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष उदय राम ने ठंड को देखते हुए चौक चौराहों पर अलाव की व्यस्था कराने एवं कंबल वितरण कराने के मांग उपायुक्त से की है। उपायुक्त को दिये गए ज्ञापन में कहा है कि पलामू में कड़ाके की ठंड पड़ रही है न्यूनतम तापमान आठ⁰ सेल्सियस पहुंच गया है और भी तापमान गिरने की संभावना है। ठंड को देखते हुए चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाए। ताकि रिक्शा चालकों, गरीबों ,असहाय ,ठेला चालकों विकलांगों सहित आने जाने वाले राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से गरीबों को मिलने वाला कंबल का भी वितरण अब तक शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी आग्रह किया है कि ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया जाए,ताकि इस ठंड से जरूरतमंदों को राहत मिल ...