दरभंगा, सितम्बर 1 -- प्रमंडलीय शहर दरभंगा व लहेरियासराय के रूप में दो भाग में बंटा है। इसे सड़कों के साथ आवारा पशु भी जोड़ते नजर आते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता व गांधीवादी चिंतक अजीत कुमार मिश्र चिंता जाहिर कर बताते हैं कि शहर पशुओं की समस्या से गंभीर तौर पर ग्रस्त है। दरभंगा टावर से लहेरियासराय टावर तक जगह-जगह आवारा पशु टहलते हैं। वीआइपी रोड, गुदरी बाजार लहेरियासराय, चट्टी चौक, बाकरगंज, लोहिया चौक, मिर्जापुर, टावर चौक, दरभंगा गुदरी बाजार, बेंता चौक, अललपट्टी, दोनार, स्टेशन रोड, आयकर चौराहा, बाघ व बेला मोड़, दिल्ली मोड़ आदि जगहों पर पशुओं के स्थायी ठिकाने बने हैं। उन्होंने बताया कि इन इलाकों से सावधानी से गुजरना पड़ता है। रात में अंधेरे के चलते सड़क पर बैठे पशु दिखाई नहीं देते हैं। ठंड के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है। इससे वाहन चालक हादसे के श...