जहानाबाद, सितम्बर 26 -- अरवल, निज संवाददाता। मुख्यालय में दुर्गा उत्स्व की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। सड़कों और गलियों में कला, संस्कृति व आस्था के रंग बिखरने लगे हैं। दुर्गोउत्सव में आम लोगों से लेकर पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं में भी काफ़ी उमंग हैं। अधिकतर पूजा समितियां इस वर्ष आधुनिक साज-सज्जा रंग-बिरंगी लाईटे, आकर्षण पंडाल और आकर्षण मूर्तियों का निर्माण करा रही हैं। हर क्षेत्र के चौक-चौराहे पर पंडाल अपना अंतिम रूप लेने लगे हैं। रॉयल नाट्य क्लब महाबीर चौक अरवल पूजा समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार एवं इस पूजा पंडाल के मीडिया प्रभारी अंगद कुमार ने बताया कि मां दुर्गा की पूजा नौ देवी के रूप में की जाती हैं। सदियों से चली आ रही पराम्परिक विधि के अनुसार सप्तमी के दिन पूजन करने के पश्चात देवी मां दुर्गा का पट्ट खोल दिए जाते हैं,जो 29 सि...