भभुआ, नवम्बर 1 -- बेरोजगारी, ऋण, भूमि अधिग्रहण, फसल क्षति तक पर चर्चा कर रहे गांवों में गली, नाली निर्माण, पेयजल, जलभराव की समस्या गिनाई (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। भभुआ विधानसभा क्षेत्र के रामपुर प्रखंड के बेलांव स्थित चौक-चौराहों व चाय-पान की दुकानों पर चुनाव की चर्चा खूब हो रही है। कभी-कभी तो बहस तेज आवाज में होने लग रही है। तब दुकानदार ऐसे लोगों को अपनी दुकान से हट जाने की बात कहते सुने जा रहे हैं। चर्चा में जीत-हार, समस्या और मुद्दे शामिल रह रहे हैं। बेलांव की एक चाय दुकान पर अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार बेरोजगारी दूर करे और स्वरोजगार के लिए ऋण लेने की प्रक्रिया आसान बनाए तो युवाओं को लाभ मिलेगा। लेकिन, इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि रूचि नहीं ले रहे हैं। पास में बैठे चाय पी रहे पियुष कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी देने का शोर मर्चा है। ...