कानपुर, नवम्बर 16 -- श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस पर संदेश - 12 बजे से पहले गुरुद्वारे में करें आनन्द कारज कानपुर वरिष्ठ संवाददाता गुरु नानक नाम लेवा संगत ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 1100 सहज पाठों की संपूर्णता रविवार को ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब चौक में हुई। बीबी कुलदीप कौर (नीना बहन जी) ने उपस्थित संगत को श्लोक (नौवीं पातशाही) का पाठ करवा कर सहज पाठों की संपूर्णता करवाई। फरवरी 2027 में आने वाले शिरोमणि भक्त रविदास जी के 650 वें जन्मोत्सव को समर्पित सहज पाठों का आरंभ इसी गुरुद्वारा से संगत ने किया। संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेका। श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड ने कहा कि कि वे ब्रह्मलीन 108 संत बाबा...