महाराजगंज, जनवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत चौक स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने सघन निरीक्षण किया। एसपी सोमेन्द्र मीना एवं मेला प्रभारी सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने भ्रमण कर सुरक्षा, यातायात, सजावट और सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने मेला क्षेत्र में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए भीड़ नियंत्रण की विस्तृत योजना पर जोर दिया। उन्होंने मेला परिसर में लगाए जाने वाले सीसीटीवी कैमरों की प्रस्तावित जगहों का निरीक्षण कर उन्हें रणनीतिक रूप से स्थापित करने के निर्देश दिए, ताकि मेले के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। मेला प्रभारी सदर एसडीएम जितेंद्र कुमार ने मेला परिसर की...