बलिया, अक्टूबर 16 -- बलिया, संवाददाता। धनतेरस और दीवाली को लेकर दुकानदार ही नहीं बल्कि पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी तैयारी में जुटी हुई है। बाजार में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए शहर के चौक क्षेत्र को गुरुवार को ही नो ई-रिक्शा जोन घोषित कर दिया गया। शहीद पार्क में किसी भी बड़े वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ ही जगह-जगह बैरकेटिंग कर ट्रैफिक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। धनतेरस और दीवाली में अब कुछ ही दिन शेष बचे हुए हैं। फिलहाल लोग छठ पर्व के लिए कपड़ों आदि की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुबह से देर रात तक बाजार में भीड़-भाड़ रह रही है। धनतेरस और दीवाली की खरीदारी के लिए भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। ऐसे में सबसे अधिक भीड़ चौक शहीद पार्क तथा इससे जुड़े अन्य सड़कों पर होती है। टीएसआई समद खान ने बताया कि गुरुवार को च...