शाहजहांपुर, दिसम्बर 30 -- चौक कोतवाली पुलिस ने 157 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी के निर्देश पर अपराध की रोकथाम और मादक पदार्थ की बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहा है अभियान के तहत चौक कोतवाली पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि आशीष कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र गुप्ता निवासी मोहल्ला जिया खेल थाना कोतवाली को 157 ग्राम चरस के साथ ई चार्जिंग पॉइंट चौराहे के पास गौशाला के सामने वाली रोड से मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आशीष के ऊपर 19 मुकदमे दर्ज हैं आशीष को गिरफ्तार करने में कोतवाल अश्विनी कुमार सिंह, दरोगा ललित शर्मा और भूपेंद्र राणा सहित टीम शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...