लखनऊ, अक्टूबर 7 -- चौक के सोंधी टोला में मंगलवार को 10 घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। सुबह करीब चार बजे 630 केवीए ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रही। इससे क्षेत्र में सुबह पानी का संकट खड़ा हो गया। चौक के विक्टोरिया उपकेंद्र के अंतर्गत सोंधीटोला में मंगलवार को सुबह करीब चार बजे 630 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे सैकड़ों उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र से लेकर टोल फ्री 1912 पर शिकायत की, पर समस्या का समाधान नहीं हो सका। कुछ लोगों ने जेई-एसडीओ को भी फोन मिलाया। सुबह-सुबह बिजली न होने के कारण पानी की सप्लाई भी ठप हो गई। इससे लोग पीने और दैनिक कार्यों के लिए पानी को तरस गए। चौक के अधिशासी अभियंता रमन वासुमित्रा ने बताया कि ट्रांसफार्मर का फेज खराब हो गया था। तमाम कोशिशों के बाद भी ट्र...