लखनऊ, अगस्त 4 -- चौक का शाश्वत डॉयग्नोस्टिक सेंटर बिना पंजीकरण के संचालित किया जा रहा था। कुशीनगर के विधायक की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने जांच की तो आरोप सही पाए। जांच में सेंटर का पंजीकरण न होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संचालन पर रोक लगा दी है। साथ ही वहां नोटिस भी चस्पा करा दी गई है। कुशीनगर के विधायक मुकेश जायसवाल ने शासन से शिकायत की थी। शासन के निर्देश पर सीएमओ ने जांच कमेटी बनाई। कमेटी मौके पर पहुंची। पड़ताल में सामने आया कि डॉयग्नोस्टिक सेंटर संचालक ने 27 जुलाई को पंजीकरण के लिए पोर्टल पर आवेदन किया था। बिना लाइसेंस मिले ही मरीजों की जांच शुरू कर दी गई। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने कहा कि शाश्वत डॉयग्नोस्टिक सेंटर के संचालन पर रोक लगा दी गई है। सेंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं था। सेंटर को अब नए सिरे से आवेदन करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...