महाराजगंज, जुलाई 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महंत दिग्विजयनाथ बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम चौक बाजार का डीएम संतोष कुमार शर्मा ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण स्टेडियम के औपचारिक हस्तांतरण से पहले किया गया। इस दौरान डीएम ने निर्माण की गुणवत्ता, सुविधाओं की उपलब्धता और तकनीकी पहलुओं का जायजा लिया। करीब 9.55 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस बहुउद्देशीय स्टेडियम का निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया गया है। अब इसका संचालन युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग को सौंपा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और कुछ बारीकियों को और बेहतर करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि स्टेडियम का उपयोग स्थानीय युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और जिले में खेल गति...