महाराजगंज, मई 2 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चौक नगरवासियों के लिए नगर पंचायत ने गर्मी के मौसम में राहत देने की दिशा में एक कदम उठाया है। नगर में 11 स्थानों पर 1000 लीटर क्षमता के वाटर प्लांट लगाए जा रहे हैं, जहां आम नागरिकों को निःशुल्क स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। ईओ ओमप्रकाश ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम लोगों के स्वास्थ्य और सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। इससे अब नगरवासियों को शुद्ध पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ईओ ने बताया कि कि नगर के प्रमुख स्थलों पर इन वाटर प्लांटों की स्थापना की जा रही है ताकि हर क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि गोरक्षनाथ मंदिर, सोनाड़ी माता मं...