पिथौरागढ़, अक्टूबर 14 -- बेरीनाग,संवाददाता। चौकोड़ी में श्री मूलनारायण रामलीला कमेटी के और से आयोजित रामलीला के छठें दिन श्रीराम भरत मिलाप, सुमंत का व्याकुल होकर वापस लौटना, दशरथ मरण का मंचन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री सांसद अजय टम्टा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद टम्टा ने सभी लोगों से अपने संस्कृति को संजोये रखने व श्रीराम के आदर्शो में चलने को प्रेरित किया। इस दौरान मंच निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये देने की घोषणा भी की। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कार्की ने मंत्री के समक्ष चौकोड़ी व बेरीनाग में मालिकाना हक की कारवाही पूर्ण करने की मांग रखी। लीला का संचालन वक्ता मैनेजर गिरीश तिवारी ने किया। इस मौके पर कमेटी के उपाध्यक्ष दीपक उप्रेती, कोषाध्यक्ष जगदीश सुप...