पिथौरागढ़, अगस्त 21 -- बेरीनाग। चौकोड़ी में कुमाऊं मंडल विकास निगम लिमिटेड के स्थापना दिवस उत्साह से मनाया गया। गुरुवार को पर्यटक आवास गृह प्रबंधक दीपक पंत के नेतृत्व में हुए कर्मचारियों ने स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। निगम कर्मचारियों ने आवास गृह परिसर में फलदार व छायादार प्रजाति के पौधों का रोपण किया। साथ ही आसपास सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया। बाद में पर्यटक आवास गृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। सेवानिवृत्त निगम कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। स्थापना दिवस पर पर्यटक आवास गृह चौकड़ी बिजली की मालाओं से सजाया हुआ नजर आया। यहां दीप पपने, रविंद्र अधिकारी, लाल सिंह, धन सिंह, कपूर सिंह, भगवान राम, हेमंत कुमार, प्रकाश राम, विमला देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...