पिथौरागढ़, अगस्त 20 -- पिथौरागढ़, हिन्दुस्तान टीम। मानसरोवर यात्रा का चौथा दल कैलास पर्वत के दर्शन के बाद अपनी यात्रा संपन्न कर सीमांत जनपद से अल्मोड़ा रवाना हुआ। चौकोड़ी में रात्रि विश्राम के बाद बुधवार को 48 सदस्यीय यात्री दल गंगोलीहाट के लिए रवाना हुआ। यहां पाताल भुवनेश्वर गुफा दर्शन के बाद यात्रियों ने शक्तिपीठ हाट कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाद में यात्री अल्मोड़ा के लिए निकलें। चौकोड़ी टीआरसी प्रबंधक दीपक पंत ने बताया कि धारचूला से बीते देर शाम मानसरोवर यात्री चौकोड़ी पहुंचे। यहां मानसरोवर यात्रियों का फूलों माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बाद में स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में लोक संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिलाओं ने खेल, ठूलखेल भी लगाए। देर शाम टीआरसी में भजन, कीर्तन का भी हुए। बत...