लखनऊ, मार्च 7 -- इकाना स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग के 16वें हाईवोल्टेज मुकाबले में हार के बावजूद यूपी वॉरियर्ज के खिलाड़ियों ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहीं जार्जिया वाल को दर्शक आवाज लगाते रहे। इकाना में वॉल का साथ दे रही ग्रेस हैरिस के चौकों पर भी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और बल्लेबाजों को धमाकेदार प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। मेजबान यूपी वॉरियर्ज मैदान में उतरी तो खचाखच न भरा होने के बावजूद खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने पहुंची भीड़ के शोर से इकाना स्टेडियम गूंज उठा। बीते तीन मार्च को यूपी वॉरियर्ज ने जब गुजरात जायंट्स के खिलाफ इकाना में आगाज किया था तो उस समय दर्शक दीर्घा में सन्नाटा पसरा रहा। गुरुवार को स्टेडियम के अधिकांश स्टैंड में दर्शकों की भीड़ नजर ...