सहारनपुर, नवम्बर 25 -- सहारनपुर। देहरादून हाईवे पर राकेश केमिकल चौकी के निकट ढाबे पर खाना खाने रुके युवकों को वहां मौजूद कुछ युवकों से हाल-चाल पूछना महंगा पड़ गया। युवकों के गुट ने हाल-चाल पूछने वाले युवकों पर बेल्टों और लात घुसो से हमला कर दिया। आरोप है कि उनकी कार में भी तोड़फोड़ की। पीडि़त पक्ष ने थाना जनकपुरी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के चार खांबो वाली गली निवासी फैज मोहम्मद पुत्र अकील अहमद के मुताबिक, वह देहरादून हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर खाना खाने अपने दोस्त अहतेशाम और हम्माद के साथ रूके थे। यह ढाबा राकेश केमिकल चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है। मोहम्मद कैफ के मुताबिक, वहां पहले से ही आरोपी दानिश पुत्र नईम निवासी इंदिरा चौक अपने दो-तीन दोस्तों के साथ ख...