मैनपुरी, जनवरी 21 -- बाईपास पर एक वाहन में सवार चार लोगों द्वारा कैंटर का पीछा करने पर चालक ने पुलिस को सूचित किया। घटना पर पहुंची पुलिस ने चालक को गाड़ी सहित चौकी बुलाया और पूरे दिन पूछताछ की। अगले दिन चौकी आने पर कैंटर गायब था। पीड़ित ने चौकी पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। बुधवार को इटावा के ग्राम सब्दलुपर टकरूपुर निवासी नीलम कुमार तिवारी ने एसपी को शिकायती पत्र दिया। बताया कि बीते 15 जनवरी की सुबह 10.30 बजे अपने कैंटर एचआर 55 एके 1997 से नोएडा से पटना जा रहा था। जैसे ही वह कुरावली बाईपास पर पहुंचा, तभी एक वाहन कैंटर का पीछा करने लगा। कुरावली थाने के पीछे नवीन मंडी के पास उक्त वाहन में सवार लोगों ने उसका कैंटर जबरन रोक लिया। जिसकी सूचना तत्काल डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मुझे थाना ले गई और मेर...