सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- घर में घुसकर बहन के साथ अभद्रता करने के आरोपी साले की शिकायत करने पहुंचे जीजा पर साले ने पुलिस चौकी में ही हमला कर लहुलुहान कर दिया था। मामले में जीजा के भाई ने आरोपी युवक व भाभी के खिलाफ थाना जनकपुरी में मुकदमा दर्ज कराया है। जनता रोड स्थित गांव चकहरेटी निवासी तनवीर पुत्र हाशिम के मुताबिक उसके भाई मुंजजिर की शादी 18 साल पहले शाहिन से हुई थी। आरोप है कि शाहिन अपने परिवार वालों के कहने में आकर पति मुंतजिर और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार व गाली गलौज कर रही थी। तनवीर का आरोप है कि शनिवार को मुंतजिर का साला जीशान पुत्र अकबर उनके घर पहुंचा और उसकी बहन से मारपीट की। विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए। बहन के शोर मचाने पर जब परिजन पहुंचे तो आरोप जीशान वहां से भाग गया। जब इसकी शिकायत टीपीनगर पुलिस चौकी पर करने पहुंचे तो वहां ...