लखीमपुरखीरी, अगस्त 15 -- बनियान पहनकर फरियादियों की अर्जियों पर सुनवाई करते पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फोटो वायरल होते ही पुलिस के अधिकारी एक्शन में आ गए। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने चौकी इंचार्ज उमराव सिंह को निलंबित कर दिया। उसने खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए। भीरा थाने की पुलिस चौकी पड़रिया के इंचार्ज उमराव सिंह का एक फोटो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसमें वह बनियान पहनकर जनसुनवाई कर रहे हैं। उनके सामने कई फरियादी महिलाएं भी बैठी हुई हैं। वायरल फोटो का एसपी ने तुरंत संज्ञान लिया। बनियान पहनकर जनसुनवाई करने वाले पड़रिया चौकी इंचार्ज को तुरंत निलंबित कर दिया। चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच भी शुरू करा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...