गिरडीह, जुलाई 23 -- देवरी। देवरी के बाल मित्र गांव चौकी में मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें ग्रामीण इलाकों के बच्चों के बीच फुटबाल मैच, कबड्डी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता में अव्वल स्थान लाने वाली टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के तत्वावधान में उक्त कार्यक्रम आयोजित था। फाइनल मुकाबलों में कलस्टर स्तर के विजेता टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया। बच्चियों की टीम के तहत आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में सालबहियार प्रथम, महतोधरान की टीम द्वितीय तथा बिझारा टीम तीसरे स्थान पर रही। कबड्डी में प्रथम सालबहियार, द्वितीय कोयरीडीह तथा तृतीय फुटका टीम के खिलाडी रहे। तीरंदाजी प्रतियोगिता में बाल मित्र ग्राम जेरोडीह के सचिन बेसरा प्रथम, अनिल मुर्मू द्वितीय तथा चारो मुर्मू तीस...