मिर्जापुर, जुलाई 5 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चील्ह थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने एडीजी वाराणसी को पत्रक सौंप प्रभारी पुलिस चौकी इंचार्ज चेतगंज और चार सिपाही पर पचास हजार रुपए मांगने, मारने पीटने का आरोप लगाया। शिकायत पर एडीजी कार्यालय से एक टीम शुक्रवार को चील्ह के पटेहरा गांव पहुंची और मामले की जांच की। जांच रिपोर्ट एडीजी कार्यालय सौंपेगी। इस बाबत एसएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि दो दिन पूर्व दुर्व्यवहार की शिकायत मामले में उपनिरीक्षक रामकृपाल यादव को लाइन हाजिर किया गया है। एक जुलाई को चील्ह के पटेहरा गांव निवासी शिवम सिंह का विवाद पड़ोसी शक्ति सिंह से हुआ था। मामले में चेतगंज पुलिस शिवम सिंह को चौकी ले आई। शिवम सिंह का आरोप है कि चौकी प्रभारी व चार सिपाही ने मिलकर चौकी में उसकी पिटाई किए। हालत बिगड़ने पर उनके परिवार ...