संभल, अप्रैल 10 -- संभल/सौंधन। कैलादेवी थाना क्षेत्र के सौंधन गांव में बुधवार रात पुलिस चौकी पर उस वक्त हंगामा हो गया जब एक महिला द्वारा शिकायत के बाद चौकी लाए गए उसके बेटे को उसके परिवार वालों ने जबरन छुड़ाकर ले जाने की कोशिश की। इस दौरान चौकी पर तैनात होमगार्ड से मारपीट की गई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सौंधन गांव निवासी हरीशचंद्र की पत्नी सोमकली बुधवार देर रात सौंधन पुलिस चौकी पहुंचीं और उन्होंने अपने बेटे नेमपाल और ओमवीर के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि वे उसके साथ मारपीट करते हैं और खाना भी नहीं देते। चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने शिकायत के आधार पर नेमपाल को चौकी पर बुलाया और पूछताछ शुरू की। इसी दौरान सोमकली के अन्य बेटे कुंवरपाल, दिनेश, ओमवीर और बहू रूपवती भी वहां पहु...