बस्ती, मई 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। जनपदीय स्थापना बोर्ड ने जिले के 13 उपनिरीक्षकों और तीन हेड कांस्टेबलों का स्थानान्तरण किया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसआई शशिशेखर सिंह को रुधौली से प्रभारी चौकी विक्रमजोत, प्रभारी चौकी विक्रमजोत रितेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी असनहरा, चौकी प्रभारी फुटहिया विवेकानंद तिवारी को चौकी प्रभारी बड़ेवन, थाना सोनहा से सचिन्द्र को चौकी प्रभारी फुटहिया, थाना नगर से बृजमोहन सिंह को चौकी प्रभारी रखौना, चौकी प्रभारी रखौना संतोष कुमार दूबे को चौकी प्रभारी मड़वानगर, पुलिस लाइन से रामानंद सिंह को चौकी प्रभारी कुदरहा, चौकी प्रभारी कुदरहा राम अशोक यादव को चौकी प्रभारी मनौरी, चौकी प्रभारी मनौरी जयप्रकाश मिश्र को थाना नगर, थाना दुबौलिया से सुरेंद्र प्रसाद को चौकी प्रभारी जेलगेट, चौकी प्रभारी जेलगेट संदी...