बुलंदशहर, मई 25 -- कोतवाली क्षेत्र में गुलावठी रोड पर फ्लाईओवर के पास पुलिस चौकी प्रभारी व बाइक पर जा रहे सिपाही सड़क हादसे में घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि शनिवार को कायस्थवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी दलसिंह अपने हमराह सिपाही दानिश अली के साथ गुलावठी रोड फ्लाईओवर के पास किसी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक किसी अन्य वाहन से दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें दोनों लोग चोटिल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...