गंगापार, जून 3 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव तहसील के विभिन्न गांवों के किसान मंगलवार को दोपहर एसीपी कार्यालय मेजा पहुंच, बड़ोखर पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। एसीपी मेजा रवि कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने की बात कही। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के ब्लाक अध्यक्ष रामराज सिंह की अगुवाई में पहुंचे, किसानों ने एसीपी रवि कुमार गुप्ता को बताया कि चौकी प्रभारी बड़ोखर ने 14 मई को देवी प्रसाद सिंह भोगन नदी के पास रोक लिया। उन्हें अकारण मारापीटा। घटना की जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष की ओर से थाने में दी गई, लेकिन अभी तक बड़ोखर पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई। बताया कि मामले के निस्तारण के लिए एसडीएम मेजा, एसडीएम कोरांव को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...